साउथ एक्ट्रेस सौम्या बोलीं- डायरेक्टर ने सेक्स स्लेव बनाकर रखा

साउथ एक्ट्रेस सौम्या बोलीं- डायरेक्टर ने सेक्स स्लेव बनाकर रखा
एक्ट्रेस सौम्या ने एक तमिल डायरेक्टर पर मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण का आरोप लगाया है। सौम्या ने कहा कि डायरेक्टर मनोरंजन के लिए उनके प्राइवेट पार्ट में रॉड डालता था। इस घटना से उबरने में उन्हें 30 साल लगे। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित महिलाओं को इस तरह के एब्यूज के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

NDTV के साथ इंटरव्यू में सौम्या ने कहा- मैं 18 साल की थीं, जब डायरेक्टर से मेरी मुलाकात हुई थी। एक तरह से डायरेक्टर मुझे अपनी बेटी मानते थे और दूसरी तरफ मेरा रेप करते थे। बाद में चीजें इतनी बदतर हो गईं कि वे मुझसे बच्चा पैदा करना चाहता था। डायरेक्टर मुझे सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल करते थे।

हालांकि सौम्या ने डायरेक्टर का नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे डायरेक्टर के नाम का खुलासा स्पेशल पुलिस फोर्स के सामने करेंगी, जिसका गठन केरल सरकार ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद किया है।

डायरेक्टर ने एक साल तक रेप किया
सौम्या ने आगे कहा, ‘एक दिन जब डायरेक्टर की पत्नी घर पर नहीं थीं, तो उस आदमी ने बेटी कहते हुए मुझे किस कर लिया। मैं पूरी तरह से सिहर गई। मैं यह बात अपने दोस्तों को बताना चाहती थी, लेकिन बता नहीं पाई। मैं यह सोचकर शार्मिंदा थी कि मैंने ही कुछ गलत किया है। इसके बाद भी मैंने डांस रिहर्सल और बाकी चीजों की प्रैक्टिस जारी रखी। धीरे-धीरे उस आदमी ने मेरे पूरे शरीर का फायदा उठाना शुरू कर दिया। उसने मेरा रेप किया। यह सब एक साल तक चलता रहा। एक तरह से उसने मेरे दिमाग के साथ खिलवाड़ किया।’

सौम्या ने कहा- डायरेक्टर की बेटी ने भी उन पर रेप का आरोप लगाया था

डायरेक्टर की बेटी उन पर रेप का आरोप लगा कर चली गई थी। इन आरोपों को डायरेक्टर और उनकी पत्नी ने झूठा बताया था। वे मुझे अपने घर लेकर गए थे। शुरुआत में वे मेरे साथ बहुत अच्छा बिहेव करते थे। मुझे अच्छे खाने और मिल्कशेक की रिश्वत देते थे।

शूटिंग के दौरान सौम्या को डायरेक्टर से डर लगता था
सौम्या ने यह भी बताया कि वे शुरुआत में डायरेक्टर के साथ कम्फर्टेबल नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘यह बात मैंने पहली मुलाकात में ही कही थी। हालांकि मैं उसकी फिल्म में काम करने के लिए बाध्य थी। पहले आउटडोर शूट के दौरान डायरेक्टर ने मुझसे बात नहीं की थी। शुरुआत में एग्रीमेंट में लिखा था कि उनकी पत्नी फिल्म का डायरेक्शन करेंगी, लेकिन असल में डायरेक्टर ही पूरी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे थे। इस तरह मैं पूरी तरह से उनके कंट्रोल में थी। वह मेरे साथ उस तरह बिहेव कर रहे थे जैसे कि आमतौर पर पुरुष शांत रहकर गुस्सा दिखाते हैं। मैं उनसे बहुत डर गई थी।’

‘एक्ट्रेस रेवती को देखकर फिल्मों में आने का मन बनाया’
सौम्या ने कहा, ‘मैं 18 साल की थी और कॉलेज का पहला साल था। मैं एक ऐसे बैकग्राउंड से आती थी, जहां मेरे पेरेंट्स फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानते थे। तमिल फिल्मों में काम करने का ऑफर कॉलेज थिएटर के माध्यम से आया था।

मैं घर के पास रहने वाली एक्ट्रेस रेवती से बहुत इंस्पायर थी। यही वजह रही कि मैं फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट देने के लिए राजी हो गई।’

हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने एक्टर्स पर लगाए संगीन आरोप
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। इसकी जांच के लिए 2019 में रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।

4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई।

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस लगातार कई बड़े एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर आरोप लगा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     31 DEC 2024     |     30 DEC 2024     |     28 DEC 2024     |     27 DEC 2024     |     26 DEC 2024     |     25 DEC 2024     |     *कुछ नहीं के बारे में बहुत कुछ!*     |     24 DEC 2024     |     23 DEC 2024     |     बुद्ध ने लोगों से कहा, जागो समय निकल रहा है     |