यूपी से कंटेनर में भरकर 24 मवेशी महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, इनमें 23 बैल और एक गाय शामिल, दो बैलों की मौत
बैतूल। बैतूल के ससुंदरा एकीकृत चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक कंटेनर में भरे दो दर्जन गोवंश पकड़े हैं। उत्तरप्रदेश पासिंग इस कंटेनर में भरकर यह गोवंश महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे। कंटेनर जब्त कर पुलिस ने गोवंश को छुड़वाया।
मिली जानकारी अनुसार रात करीब 12 बजे उत्तरप्रदेश परिवहन में रजिस्टर्ड कंटेनर नंबर (यूपी 77AT2157) को चेकपोस्ट पर रोका गया था। कंटेनर से बदबू आने पर वहां तैनात नगर सैनिक से शक के आधार पर कंटेनर को चेक किया तो गोवंश भरे मिले। चेकिंग देख ड्राइवर और क्लीनर भाग निकले।
कंटेनर में 23 बैल और एक गाय भरी थी।
कंटेनर में 23 बैल और एक गाय भरी थी।
आमला थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे के मुताबिक कंटेनर में 24 गोवंश भरे थे। जिनमें 23 बैल व एक गाय शामिल है। मवेशियों को कंटेनर में बहुत बुरी तरह से ठूसा गया था। हालांकि जब तक इन्हें मुक्त करवाया जाता दो बैलों की मौत हो चुकी थी। नगर सैनिक की सूचना पर कंटेनर जब्त कर लिया गया है। कंटेनर पर लिखे नंबर के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। वहीं, कंटेनर में मिले गोवंश को कोढरखापा गोशाला भेज दिया गया है।