अस्पताल पहुंचे कलेक्टर ने अटेंडरों को लगाई फटकार
बैतूल । कलेक्टर और एसपी आज अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए।उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों के ज्यादा अटेंडेंट के प्रवेश पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कई लोगों को इसके लिए फटकार भी लगाई। साथ ही अधिकारियों को अव्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम भी दिया है ।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झरिया आज अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सबसे पहले कलेक्टर ने ग्राउंड फ्लोर के वार्ड और ओपीडी का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान अटेंडर के साथ एक से अधिक लोग मौजूद मिले। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की।
खुद कलेक्टर ने सभी वार्डों का निरीक्षण कर मरीज के साथ आए अटेंडर से मरीज के बारे में जानकारी लीं। इस दौरान एक से अधिक अटेंडर मरीज के साथ पाए गए। कलेक्टर ने खुद लोगों को अस्पताल से बाहर निकाला और कहा कि मरीज के साथ केवल एक अटेंडर ही मौजूद रहेगा।
एक से ज्यादा अटेंडर को मरीज के साथ नहीं रहना हैं। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड में एक मरीज के साथ कई अटेंडर मिले। इस पर अधिकारियों को भी फटकार लगाई और कहा कि इसके पहले भी उन्होंने निर्देश दिए थे, इसका पालन नहीं किया गया।
सफाई ठेकेदार को फोन घुमाते रहे अधिकारी
कलेक्टर-एसपी को अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कई जगह गंदगी मिली। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और सफाई ठेकेदार को तत्काल बुलाने के लिए कहा। अधिकारी सफाई ठेकेदार को फोन घनघनाते रहे, लेकिन ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचा।
पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश
कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े मिलें। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले स्टाफ के वाहन पर पार्किंग का एक स्टिकर बनाकर चस्पा करें। स्टाफ के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था अलग बनाई जाएं। मरीजों के साथ आने वाले लोगों के वाहनों को अस्पताल के मुख्य गेट के पास स्थित पार्किंग स्थल में वाहन को खड़ा करवाया जाए।