ऑल्टो, इंडिका और बाइक से कर रहे सागौन की तस्करी
बैतूल। बैतूल में दो कारों से की जा रही सागौन की तस्करी का खुलासा हुआ है। वन अमले ने चिचोली के पास दो कारों को घेराबंदी करके जब पकड़ा तो उसमें हजारों रुपए की सागौन की सिल्लियां पाई गई। इस घेराबंदी में दो कार सवार और एक बाइकर को पकड़ लिया गया है। जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पश्चिम वन मण्डल के सांवलीगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात गश्ती के दौरान वनकर्मियों ने 2 कार समेत एक मोटरसाइकल जब्त कर उनमें रखी हजारों रुपए की सागौन की लकड़ियां बरामद की है। पश्चिम वन मंडल के सावलीगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश रंधावे को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कारों से सागौन की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद वनकर्मी गश्ती पर निकले और चिचोली-चूड़िया रोड पर दो कार और एक बाइक को सागौन चिरान के साथ पकड़ा लिया। पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कार ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सांवलीगढ़ रेंजर राजेश रंधावे ने बताया कि पकड़े गए वाहनों में एक ऑल्टो, टाटा इंडिका और एक मोटर साइकल है, जिसमें 09 नग सागौन की लकड़ियां जब्त की है। रंधावे के अनुसार ललित और अन्य दो साथियों से पूछताछ में पता चला कि यह सागौन चिचोली में बेचा जाता है। फिलहाल आरोपियों पर मध्यप्रदेश वनोपज व्यपार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।