वैक्सीनेशन मिशन 2021: रोज 3 हजार युवा हो रहे बालिग
इंदौर। देश की 10 लाख की आबादी में वैक्सीन के पहले डोज में शत-प्रतिशत के मामले में अव्वल आए इंदौर में अभी दूसरे डोज का वैक्सीनेशन 52.90 फीसदी हुआ है जबकि 48.10 फीसदी अभी बाकी है। खास बात यह कि 31 अगस्त को इंदौर ने पहले डोज का 100 फीसदी टारगेट जो हासिल किया था, उसके बाद एक माह में फिर से 90 हजार लोग बढ़ गए जिन्हें पहला डोज लगाया गया। दरअसल, इनमें अधिकांश वे हैं जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र पार की है और अब वे वैक्सीन के लिए पात्र हो गए हैं। जिले में इस तरह रोज करीब 3 हजार युवा 18 वर्ष की उम्र पार कर वैक्सीन के लिए पात्र हो रहे हैं।
16 जनवरी 2021 को देशव्यापी शुरू हुए वैक्सीन में इंदौर में भी इसकी शुरुआत हुई। इस तरह 31 अगस्त को इंदौर ने जिले में पहले डोज का शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाकर मुकाम हासिल कर लिया था। तब जिले में वैक्सीन के लिए पात्र लोगों की संख्या 28,07,558 थी जबकि इनमें से 9,95,208 को दोनों डोज (35.44 फीसदी) लग चुके थे। इसके बाद फिर दूसरे डोज का वैक्सीन का टारगेट पूरा करने की तैयारियां हुई। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर के CoWin Portal पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इंदौर में 1 अक्टूबर तक 28,98,739 लोगों को पहला डोज लग चुका है जबकि 31 अगस्त को 28,07,558 लोगों पहला डोज लगा था। यानी एक माह में 90,552 नए लोगों ने पहला डोज लगाया। इनमें अधिकांश की कैटेगरी 18 से 44 के बीच है। यानी वे इस एक माह (सितम्बर) में 18 वर्ष से ऊपर हुए हैं। इस तरह इनमें अधिकांश युवा हैं बाकी कुछेक वे हैं जो शहर से बाहर होने या अन्य कारणों के चलते पहले डोज से वंचित रह गए थे।
बहरहाल, अभी तक 1533349 को दोनों डोज (52.90 फीसदी) लग चुके हैं। वैसे जिला प्रशासन दिसम्बर तक तक दोनों डोज का टारगेट मानकर चल रहा है और कोशिश की जा रही है कि दीपावली तक ही टारगेट पूरा हो जाए लेकिन दूसरी ओर जिले में रोज करीब 3 हजार युवा 18 वर्ष की उम्र पार कर वैक्सीनेशन के लिए पात्र भी हो रहे हैं। इस तरह टारगेट पूरा करने के लिए चुनौतियां बहुत हैं। इसी कड़ी में अभी 5.25 लाख लोग ऐसे हैं जिनके अवधि खत्म हो चुकी है लेकिन वे दूसरे डोज में रुचि नहीं ले रहे हैं।