भोपाल में सातवें दिन दौड़ी सिर्फ 12 सिटी बसें
भोपाल। भोपाल की कुल 149 में से 12 बसें बुधवार को सड़कों पर दौड़ी। पिछले 6 दिन से इन बसों का संचालन बंद था। सातवें दिन इन्हें कुछ रूटों पर ही चलाया गया। BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) अफसरों का कहना है कि गुरुवार से सभी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
टिकट कलेक्शन विवाद के चलते इन बसों के पहियों पर ‘ब्रेक’ लगा है। इसे लेकर मंगलवार को महापौर मालती राय ने अफसर और टिकट कलेक्शन करने वाली ‘चलो एप’ कंपनी के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद बुधवार से 12 बसें बागसेवनिया स्थित डिपो से बाहर निकाली गई। सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक इन बसों का संचालन किया गया। अफसरों का कहना है कि सभी बसों को चलाने पर सहमति बन गई है। गुरुवार से सभी बसों का संचालन शुरू कर देंगे।
हर रोज 40 हजार यात्री परेशान
बता दें कि जिन रूट पर 149 बसें दौड़ती हैं। वहां एक रोज में एवरेज 40 हजार यात्री सफर करते हैं। बसों का संचालन नहीं होने से यात्री परेशान हैं। गुरुवार से उन्हें राहत मिल सकती है।
यह है मामला
बसों के नहीं दौड़ने के पीछे टिकट कलेक्शन करने वाली एजेंसी ‘चलो एप’ की ओर से प्रति किमी दी जाने वाली राशि घटाने की मांग करना है।
पांच दिन तक बीसीएलएल और निगम के जिम्मेदार इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए। ऐसे में मंगलवार को महापौर राय को मीटिंग करना पड़ी थी।
पहले भी बंद रही थी बसें
इससे पहले 14 जून को भी इन बसों के पहिए थम गए थे। हफ्ते भर बसों का संचालन बंद रहा। तब बस ऑपरेटर की ओर से ड्राइवर और कंडक्टरों के खाते में पीएफ और ईएसआईसी का पैसा जमा नहीं करने के कारण ऐसा हुआ था।