कंगना की को-स्टार कृतिका की हत्या की कहानी
सपनों की नगरी मुंबई में हर रोज न जाने कितने नौजवान फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। इन्हीं में से एक थीं कृतिका चौधरी। कभी टेलीफोन नेटवर्क कंपनी में काम करने वालीं कृतिका भी हीरोइन बनने मुंबई पहुंची थीं। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें स्टार प्लस के पॉपुलर शो परिचय में एक छोटी सी भूमिका मिली थी, जिसमें लीड हीरो समीर सोनी थे।
टीवी इंडस्ट्री में रहते हुए उन्हें सावधान इंडिया और बालाजी प्रोडक्शन के कई शोज में छोटी-मोटी भूमिकाएं मिलती रहती थीं। आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद उन्हें कंगना रनोट की फिल्म रज्जो में उनकी बहन का रोल मिला। कृतिका के सपनों को पंख मिलने लगे थे, लेकिन फिर एक दिन उनकी जिंदगी छीन ली गई।
साल 2017 में कृतिका का शव उन्हीं के फ्लैट में सड़ता हुआ मिला था। उनका शव 4 दिनों से बंद फ्लैट में सड़ रहा था, जिसकी बदबू छिपाने के लिए घर का एसी खुला छोड़ा गया था।
जांच में सामने आया कि कृतिका एक ड्रग एडिक्ट थीं, जो हत्या से पहले कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं। ड्रग एडिक्शन से रवैया बिगड़ता गया और दोस्त दूर होने लगे। अकेलेपन में गुजारा करते हुए उन्होंने कई लोगों से उधार ले रखा था। कृतिका के हत्यारों को ढूंढने में महीनों लगे, लेकिन जब हत्याकांड का खुलासा हुआ तो वजह जानकर हर कोई हैरान था।