आईपीएल सट्टा खिलाते रिजवान-अभिषेक धराए
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पौने तीन लाख से अधिक जब्त की रकम
हाऊसिंग बोर्ड कालोनी गंज और राम नगर क्षेत्र में पुलिस ने दी दबिश
फोटो- आईपीएल
बैतूल(राष्ट्रीय जनादेश)। जब-जब आईपीएल मैच होते हैं बैतूल में भी आईपीएल सट्टा खूब खेला और खिलाया जाता है। पुलिस द्वारा आईपीएल सटोरियों पर कार्यवाही करने के बावजूद भी यह अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। ऐसे ही अवैध आईपीएल सट्टा खिलाने की मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला मुख्यालय पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी गंज और रामनगर क्षेत्र में दबिश देकर रिजवान और अभिषेक को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पौने तीन लाख रुपए से अधिक जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
डीएसपी ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा
आईपीएल सट्टे को लेकर पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही का खुलासा डीएसपी विवेक गौतम ने गंज पुलिस थाने में पत्रकारवार्ता आयोजित कर किया। श्री गौतम ने बताया कि बुधवार को अवैध जुआ, सट्टा, शराब की तलाश पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंज और रामनगर क्षेत्र में बैतूल में लोगों को रुपये-पैसों का हार-जीत का लालच देकर आईपीएल सट्टा खिला रहा है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आदमी को पकड़ा गया।
रिजवान से जब्त किए पौने तीन लाख रु.
डीएसपी श्री गौतम ने बताया कि आरोपी से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम रिजवान खान पिता मेहबूब खान (26) निवासी महावीर वार्ड टिकारी बैतूल का होना बताया। जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा लोगों को लालच देकर आईपीएल सट्टा खिलाना बताया। रिजवान की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हिसाब-किताब की डायरी, लीड पेन, एक मोबाईल फोन व नकदी रुपये 2,47,500 मिले जिन्हें जब्त किया गया। आरोपी रिजवान के विरुद्ध सट्टा एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
रामनगर में भी की कार्यवाही
इसी प्रकार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रामनगर गंज बैतूल में लोगों को रुपये-पैसों का हार-जीत का लालच देकर आईपीएल सट्टा खिला रहा है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक पिता अशोक नागले (24) निवासी रामनगर गंज बैतूल का होना बताया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा लोगों को रुपये-पैसों का हार-जीत का लालच देकर आईपीएल सट्टा खिलाना बताया। अभिषेक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हिसाब-किताब की डायरी, लीड पेन, एक मोबाईल फोन व नकदी रुपये 38,700 मिले, जिन्हें जप्त किया गया। आरोपी अभिषेक के विरुद्ध सट्टा एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।