पांच साल से नहीं भरे उज्ज्वला के सिलेंडर सिलेंडर
बैतूल। ग्रामीण इलाकों में उज्ज्वला गैस के कनेक्शन तो दे दिए हैं। लेकिन उनके रिफिल की समस्या ग्रामीणों को परेशान कर रही है। मंगलवार एक ऐसा ही मामला सामने आया। जब दर्जनों महिलाएं बैतूल से 90 किमी दूर से खाली सिलेंडर लेकर कलेक्ट्रेट पहुच गयी।वे सिलेंडर वापस करने आई थी। आमला विकासखंड के खजरी डेहरी मांडाई में रहने वाले परिवारों को पांच साल पहले 2017 में उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए गए थे। हितग्राहियों ने महीने डेढ़ महीने तो इन सिलेंडरों का उपयोग कर लिया।लेकिन जब यह खाली हुए तो इनके रिफिलिंग की समस्या खड़ी हो गयी।
हालात यह बन गए कि पिछले 5 साल में यह सिलेंडर दोबारा भरवाए ही नहीं जा सके। दरसअल, रिफिलिंग के लिए गैस एजेंसी गांव से 90 किमी दूर है। इन ग्रामीणों को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सिलेंडर दिए गए थे। जिसकी एजेंसी गांव से 50 किमी दूर मुलताई और 90 किमी दूर बैतूल में है। ऐसे में अगर ग्रामीणों को इसे रिफिल करवाना है तो उन्हें 50 से 90 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे परेशान होकर महिलाओं ने तय किया कि वे सिलेंडर ही प्रशासन को वापस कर देगी। इसे लेकर आज वे सिर पर सिलेंडर उठाए कलेक्ट्रेट पहुंच गई। महिलाओं के अनुसार, वह चाहती हैं कि सिलेंडर का वाहन गांव में आकर रिफिल कर जाए लेकिन एजेंट उन से अतिरिक्त पैसा मांगता है। अगर उनकी एजेंसी भी बदल दी जाती है तो वे 40 किमी दूर आमला में इसे रिफिल करवा सकते है।लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।।इसलिए वे अब सिलेंडर ही नही रखना चाहते। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई है जिसके बाद कलेक्टर ने इसे सुलझाने की जिम्मेदारी खाद्य विभाग के अधिकारियों को दी है।