तीर्थ दर्शन योजना को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर मप्र में घमासान छिड़ा हुआ है। कोरोना संकट के बाद मंगलवार 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ के लिए पहली ट्रेन भोपाल से रवाना की होगी। इस यात्रा के पहले ही भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने होर्डिंग के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है शर्मा के बंगले के बाहर लगे होडिंग में लिखा ‘’जिन्होंने तीर्थ दर्शन यात्रा बंद कराई वे भी जा सकते हैं’’ । इसके पलटवार में कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार के वक्त तीर्थ दर्शन यात्रा की ट्रेनों को रवाना करते फोटो जारी किए हैं।
बीजेपी का आरोप कमलनाथ ने बंद की थी तीर्थ दर्शन योजना
इस होडिंग में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बिना कांग्रेस का नाम लिखे तंज कसा है। इस होर्डिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को योजना फिर से शुरू करने के लिए बधाई भी दी गई है। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शिवराज सरकार ने शुरू की थी लेकिन साल 2018 में जब कमलनाथ की सरकार बनी तो उनकी सरकार ने यह योजना बंद कर दी थी। अब शिवराज सरकार फिर से इस योजना को शुरू करने जा रही है।
कांग्रेस नेता ने फोटो जारी कर दिया जवाब
विधायक रामेश्वर शर्मा के होर्डिंग को लेकर कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने कमलनाथ सरकार में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख धार्मिक स्थलों पर गई ट्रेनों को रवाना करने के दौरान के फोटो जारी कर पलटवार किया है। सलूजा ने कहा कि भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा झूठ बोल रहे हैं कमलनाथ सरकार में तीर्थ दर्शन योजना बंद नहीं हुई बल्कि हमारी सरकार में दोगुनी यात्राएं सभी धर्माें के तीर्थ स्थलों पर कराई गई थीं। रामेश्वर शर्मा को यह बताना चाहिए कि कमलनाथ सरकार में शुरू की गई इंदिरा गृह ज्योति योजना, ऋणमाफी सहित कमलनाथ सरकार की योजनाएं बंद क्यों कर दी गई।
कल रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होंगे यात्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र सरकार के कई मंत्री कल भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत कल तीर्थयात्रियों का पहला जत्था ट्रेन उत्तर प्रदेश के काशी पहुंचेगी. वहां तीर्थयात्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के साथ ही संत रविदास और संत कबीर दास की जन्मस्थली के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल को तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वापस भोपाल लौटेगा।