दिग्गी राजा के खिलाफ FIR
बैतूल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बैतूल के कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई गई है। दिग्गी राजा पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप है। मंगलवार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार यहां कार्यकर्त्ताओ के साथ FIR दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने उनका आवेदन लेकर जांच के लिए रख लिया था। वहीं, बुधवार पुलिस ने इस मामले में भाजपा के कोठी बाजार नगर अध्यक्ष विक्रम वैध की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली।
पूर्व मुख्यमंत्री पर धारा 153 ए, 295 ए और 505(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । शिकायतकर्ता विक्रम वैध का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया। उन्होंने अपने आवेदन में 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी चल समारोह का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां असामाजिक तत्वों के कारण जुलूस पर पथराव किया गया।
उन्होंने इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धार्मिक माहौल को बिगाड़ने की नियत से ट्विटर पर अर्नगल तरीके से प्रदेश का माहौल बिगाडने का प्रयास किया। पूर्व मुख्यमंत्री होने के कारण उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाना था। पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने खरगोन की घटना से जोड़कर दूसरी फोटो लगाकर ट्वीट किए।
ASP नीरज सोनी ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कल ही भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष पंवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था ।