मुंबई Vs पंजाब LIVE:PBKS को लगा तीसरा झटका
पुणे। IPL में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद PBKS का स्कोर एक विकेट पर 128 रन है।
पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में IPL में अपना 45वां अर्धशतक जमा दिया है। वह अभी भी नाबाद हैं।
मयंक की कप्तानी पारी
PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 बॉल में 52 रन की पारी खेली। मुरुगन अश्विन ने मयंक की पारी का अंत किया। अश्विन ने ऑफ स्टंप पर मयंक को फुलर गेंद दिया और मयंक ने लांग ऑफ के ऊपर से मारने के लिए गए लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई सूर्यकुमार ने आसान सा कैच लपक लिया।
इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई मुंबई की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वहीं, पंजाब की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। PBKS ने इस सीजन 4 मुकाबले खेले हैं जिसमे 2 मैचों में टीम को जीत मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टायमल मिल्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, बासिल थंपी
पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोरा, अर्शदीप सिंह
तेवतिया के तूफान को भुलाकर मैदान पर उतरी पंजाब
सीजन की शुरूआत में बेंगलुरु के खिलाफ 205 रनों का विशाल टारगेट चेज कर पंजाब ने कमाल कर दिया था। फिर दूसरे मुकाबले में उसे कोलकाता से हार और चेन्नई के खिलाफ जीत मिली। चौथे मैच में गुजरात के सामने 190 रनों के टारगेट का बचाव करने उतरी पंजाब शुभमन गिल और तेवतिया की आंधी में मैच गंवा बैठी।
सूर्या के अलावा बाकी खिलाड़ी नहीं बिखेर पा रहे चमक
मुंबई इंडियंस ऑक्शन के बाद से बेहद कमजोर नजर आई है। पंड्या ब्रदर्स, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर के जाने से टीम का बैलेंस बिगड़ा है। गेंदबाजी आक्रमण भी कुछ खास नजर नहीं रहा है। जसप्रीत बुमराह पहले की तरह बल्लेबाजों में खौफ नहीं पैदा कर पा रहे और उनकी गेंदों पर काफी रन बन रहे हैं। पर पंजाब के खिलाफ जसप्रीत का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज चारों मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं। अगर MI को मुकाबला जीतना है तो रोहित को अंत तक खेलना होगा। सूर्यकुमार यादव लगातार दो पारियों से बैटिंग में अकेले पड़ रहे हैं और दूसरे छोर से रन ना आने के कारण टीम का टोटल कम रह जाता है। ऐसे हालात में रोहित और सूर्या मिल कर मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।
मुंबई को युवाओं से उम्मीद
तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवा युवा खिलाड़ियों की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव नजर आया है। यहां पर मुंबई के कोचिंग स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्हें बताना चाहिए कि एक मुकाबले में खेली गई बड़ी पारी और बाकी मुकाबलों में जल्दी आउट हो जाना एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान नहीं है। पिछले मुकाबले से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मुंबई के खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए थे लेकिन शायद खिलाड़ी उनकी बातों पर अमल नहीं कर सके। आज के मुकाबले में मुंबई के फैंस टीम से वापसी की उम्मीद करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया था। देखना दिलचस्प होगा कि आज इस मामले में वे क्या रणनीति अपनाते हैं।