रणबीर-आलिया वेडिंग:आलिया भट्ट ही कर रही हैं शादी की तैयारियां
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा इन दोनों जोरों पर हैं। अब खबर आ रही है कि शादी की सभी तैयारियां आलिया ही कर रही हैं। जबकि, रणबीर इन दिनों गोरेगांव में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। आलिया भट्ट के अंकल ने दैनिक भास्कर से कंफर्म किया है कि कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित ‘RK हाउस’ में होगी। 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद कपल पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी ट्रेडिशन से शादी करने के बाद रणबीर-आलिया मुंबई के गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन करेंगे।
पिछले 2 दिनों से रणबीर गोरेगांव के वेस्टिन होटल में रह रहे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही अपने शूट्स में बिजी हैं। दोनों अपने-अपने कामों को तेजी के साथ निपटाने की कोशिश कर रहे हैं। कपल का मानना है कि काम निपटा लें तो दोनों ही शादी के बाद कुछ समय एक-दूजे संग एन्जॉय कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, रणबीर इन दिनों फिल्ममेकर लव रंजन की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। वह इस समय गोरेगांव के आरे कॉलनी में शूटिंग कर रहे हैं। पिछले 2 दिनों से रणबीर वेस्टिन होटल में ही रह रहे हैं।
आलिया भट्ट बांद्रा में कर रहीं शादी की तैयारियां
सूत्र के मुताबिक, रणबीर कपूर शादी से पहले और बाद के काम को जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं। ऐसे में एक्टर की मम्मी नीतू कपूर और होने वाली पत्नी आलिया भट्ट बांद्रा में शादी की तैयारियां कर रही हैं। नीतू कपूर हाल ही में ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रणबीर कपूर से मिलने गोरेगांव भी गई थीं। दोनों की शादी की तैयारियां फुल स्विंग में हैं। सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियोज भी सामने आए हैं। जिसमें वेडिंग प्लानर्स जगह की रेकी करते नजर आए थे। बता दें कि दोनों आर के हाउस में शादी के बंधन में बंधेंगे।
शादी के बाद हिमाचल रवाना होंगे रणबीर
शादी के बाद रणबीर कपूर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनीमल’ की शूटिंग करेंगे। आलिया को भी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी करने के लिए स्विट्जरलैंड रवाना होना होगा। करन जौहर इस फिल्म का एक सॉन्ग वहां शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। आलिया भट्ट ने खुद को शादी वाले हफ्ते के लिए फ्री रखा है। बता दें कि आलिया और रणबीर अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार साथ नजर आएंगे।
शादी में शामिल होने वाले सेलेब्स की लिस्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस ग्रैंड वेडिंग में दोनों की फैमिली, फ्रेंड्स और कई सेलेब्स भी शामिल होंगे। इस शादी में शामिल होने वाले कुछ गेस्ट के नाम भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि कपल के बेस्ट फ्रेंड डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करन जौहर, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, वरुण धवन, रोहित धवन, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अनुष्का रंजन समेत कई सेलेब्स शादी में शामिल होंगे।
रणबीर कपूर ने अपनी शादी में सालों से उनके साथ काम कर रहे टेक्नीशियन, हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट स्पॉट बॉयज और सभी असिस्टेंट्स को भी इनवाइट किया है। इस शादी में 450 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे, जिसके लिए ‘शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स’ को अपॉइंट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी शादी के पहले रणबीर बैचलर्स पार्टी अपने घर पर होस्ट करने वाले हैं। इस पार्टी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी सामने आ गई है। उनकी इस पार्टी में इंडस्ट्री से उनके बेहद करीबी दोस्त और बचपन के दोस्त शामिल होंगे। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी का नाम शामिल है। यह तीनों रणबीर के बेहद करीबी दोस्त हैं।