मुंबई Vs बेंगलुरु:RCB के सामने 152 का टारगेट
IPL में आज दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 152 का टारगेट रखा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव (68) टॉप स्कोरर रहे। RCB की ओर से वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
हसरंगा के खाते में आए 2 विकेट
वानिंदु हसरंगा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। श्रीलंकाई स्पिनर ने डेवाल्ड ब्रेविस (8) और कीरोन पोलार्ड (0) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मौजूदा टूर्नामेंट के 4 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं।
62 पर मुंबई की आधी टीम आउट
मुंबई ने अपना पहला विकेट 50 और पांचवां 62 रन के स्कोर पर गंवाया। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। जबकि ईशान किशन (26) को आकाश दीप ने आउट किया। डेवाल्ड ब्रेविस 8 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर LBW आउट हुए। तिलक वर्मा (0) को मैक्सवेल ने रन आउट किया, जबकि कीरोन पोलार्ड बिना खाता खोले हसरंगा की गेंद पर LBW हुए।
बेबी एबी RCB के खिलाफ फेल
IPL में अपना दूसरा मैच खेल रहे बेबी एबी के नाम से मशहूर (डेवाल्ड ब्रेविस) 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वानिंदु हसरंगा ने LBW आउट किया। पिछले मैच में KKR के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए थे।
तीसरी बार हर्षल की गेंद पर हिटमैन आउट
बढ़िया लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हर्षल पटेल के खाते में आया। दोनों खिलाड़ियों का IPL की 6 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें हर्षल ने तीन बार रोहित को आउट किया है।
रोहित शर्मा (403) MI के लिए 400 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
रोहित IPL में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 4500 रन बनाने वाले विराट कोहली (RCB) और सुरेश रैना (CSK) के बाद तीसरे खिलाड़ी बने। मुंबई के लिए वह 4521 रन बना चुके हैं।
पावर प्ले में MI की ताबड़तोड़ शुरुआत
मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पहले 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पावर प्ले में 7 चौके और एक छक्का लगाया।
सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ियों को MI ने दिया मौका
मुंबई इस मैच में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों (कीरोन पोलार्ड और डेवाल्ड ब्रेविस) के साथ खेल रही है। IPL में ये केवल तीसरा मौका है, जब कोई टीम 2 विदेशी प्लेयर्स के साथ खेल रही हो। 2011 में KKR ने CSK के खिलाफ (इयोन मॉर्गन और जैक कैलिस) को मौका दिया था, जबकि 2022 में DC ने MI के खिलाफ (टिम सिफर्ट और रोवमैन पॉवेल) को खिलाया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बेसिल थम्पी।
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।