रणबीर-आलिया की शादी 17 अप्रैल को
मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख ऑफिशियली कन्फर्म हो गई है। कपल 17 अप्रैल को RK हाउस में सात फेरे लेगा। वहीं शादी के फंक्शन 14 अप्रैल से शुरू होंगे और रिसेप्शन 18 अप्रैल को मुंबई में ही होगा। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में आलिया भट्ट के चाचा, राइटर और एक्टर रॉबिन भट्ट ने इस पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। दैनिक भास्कर ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को भी बताया था कि शादी इन्हीं तारीखों में होनी है। इसी के चलते महेश भट्ट ने अपनी शूटिंग से छुट्टी भी ली है।
RK हाउस में ही होगी शादी
रॉबिन ने कहा, शादी में बस क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स ही इनवाइटेड हैं। शादी के फंक्शन चार से पांच दिनों तक चलेंगे, इसमें अलग-अलग सेरेमनीज होंगी। दोनों की शादी नॉर्मल पंजाबी स्टाइल में RK हाउस में ही होगी। शादी में कितने लोग आएंगे, इसकी जानकारी अभी मुझे नहीं है, क्योंकि इनविटेशन कार्ड मैं नहीं भेजने वाला हूं, मैं तो खुद गेस्ट हूं। 17 की रात को शादी होगी। हालांकि हमें अभी तक किसी ड्रेस कोड में आने के लिए नहीं कहा गया है। जिसे जो ड्रेस सूट करता है, वह उसमें शादी अटेंड करेगा।
भट्ट साहब ने कहा था- भइया तैयार रहना
शादी इसी महीने होगी, इस पर फैसला भी हाल ही में लिया गया। रॉबिन ने बताया, ‘हमें तो भट्ट साहब और सोनी राजदान जी ने अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में मुंह जुबानी कहा था कि भइया तैयार रहना, 17 और 18 अप्रैल को शादी में जाने के लिए।’