बंगाल में फिर मिले कंगारू: एक की मौत; तस्करी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में वन विभाग ने तस्करी कर लाए जा रहे 3 कंगारुओं का रेस्क्यू किया है, जबकि रेस्क्यू के दौरान एक कंगारू की मौत हो गई। तीनों कंगारुओं को एनिमल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वन विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
गांव वालों ने दी तस्करी की सूचना
शुक्रवार देर रात स्कॉर्पियों से तस्कर दो कंगारू ले जा रहे थे। इसकी भनक गांव वालों को लगी, जिसके बाद उन लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग एक्टिव हुआ और रेस्क्यू में जुट गया। हालांकि, तस्कर भागने में कामयाब रहा।
बैकंठपुर के रेंज अधिकारी संजय कुमार दत्ता ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि कंगारुओं की तस्करी की जा रही है, जिसके हमने सभी जगहों पर फोर्स तैनात किए। रेस्क्यू के दौरान दो कंगारू स्कॉर्पियो से और दो खेत में मिले। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह कहां से आया।
13 मार्च को भी जलपाईगुड़ी में कंगारू पकड़ाया था
जलपाईगुड़ी में इससे पहले इसी माह 13 मार्च को वन विभाग की टीम ने एक कंगारू को पकड़ा था। पुलिस ने कंगारू के साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए कंगारू ले जाया जा रहा था।
ऑस्ट्रेलियन कंगारू कैसे आ रहा भारत, होगी जांच
बांग्लादेश बॉर्डर पर लगातार ऑस्ट्रेलियन कंगारुओंकी तस्करी से वन विभाग की टीम हैरत में है। विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि ये कंगारू कहां से आ रहे हैं? साथ ही भारत में इसको लाने का मकसद क्या है, इस पर भी हम जांच करेंगे। भारत से ऑस्ट्रेलिया की दूरी करीब 7,000 किमी से ज्यादा है।