PM मोदी 1 अप्रैल को करेंगे स्टूडेंट्स से संवाद
इंदौर। परीक्षा के तनाव को कम करने तथा स्टूडेंट्स का आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे दिल्ली में स्टूडेंट्स से चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, अन्य चैनलों तथा यू ट्यूब आदि पर होगा। इसमें देश के सभी क्षेत्रों के स्टूडेंट्स जुड़ सकेंगे। शहर के सेंट्रल स्कूल नंबर-1 में इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं, ताकि स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री को सुन सके।
दरअसल सीबीएसई की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स तनाव मुक्त होकर कैसे तैयारियां करें, उनके लिए उचित मार्गदर्शन व परीक्षा संबंधी स्वस्थ माहौल किस प्रकार निर्मित हो, इन्हीं विषयों पर प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स से चर्चा करेंगे। इसके तहत चुने गए स्टूडेंट्स नई दिल्ली में उपस्थित रहेंगे। चर्चा में स्टूडेंट्स की शंकाओं का समाधान किया जाएगा। इंदौर के सेंट्रल स्कूल नंबर-1 के प्रिंसिपल पीके बेटवे ने बताया कि स्कूल में इसके लिए हॉल व रूम में एलईडी लगाने के साथ पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। स्कूल में 9वीं से 12वीं तक के कुल 550 छात्र हैं। ये सभी प्रधानमंत्री को स्कूल में सुनेंगे। पेरेंट्स से भी आग्रह किया गया कि वे भी आएं और प्रधानमंत्री को सुनें। इससे बच्चों से पढ़ाई को लेकर समन्वय में सुविधा रहेगी।
स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास कायम रहे
प्रतिस्पर्धा की इस आपाधापी में स्टूडेंट्स परीक्षाओं को लेकर पूरी मेहनत के साथ तैयारी करते हैं, लेकिन साथ ही वे तनाव ग्रस्त भी रहते हैं। इसी कड़ी में कुछ नंबर कम आने, पर्चा बिगड़ने या असफल होने पर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। ऐसी प्रवृत्ति पर नियंत्रण रहे और स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बढ़े। उन्हें समझाया जाए कि यह शिक्षा या कैरियर की आखिरी सीढ़ी नहीं है। इसी के मद्देनजर मोदी स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे।