बेंगलुरु vs कोलकाता:KKR 7 गेंद बाकी रहते ऑलआउट
मुंबई। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हो रहा है। बेंगलुरु के कैप्टन फाफ ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी कर रही KKR 18.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। उसने बेंगलुरु को 129 का टारगेट दिया है।
फाफ ने पावर प्ले में KKR के बैटर्स के सामने प्रेशर स्ट्रैटजी अपनाई, जिसके चलते टॉप ऑर्डर बिखर गया। कोलकाता को आंद्रे रसल से उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी 25 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच के हाईलाइट्स
1. हसरंगा ने बेंगलुरु के लिए रंग जमाया
वानिंदु हसरंगा ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (13), सुनील नरेन (12), शेल्डन जैक्सन (0) और टिम साउथी (1) को आउट किया। टूर्नामेंट में 5 विकेट के साथ वे सबसे आगे हैं और अब पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है। मेगा ऑक्शन में हसरंगा को RCB ने 10.75 करोड़ में खरीदा था।
2. रसल की छोटी, लेकिन पावरफुल पारी
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल ने मैच में 3 विकेट ले चुके हसरंगा के खिलाफ काउ-कॉर्नर की दिशा में 94 मीटर का छक्का लगाया। रसेल अपनी पारी में 3 छक्के लगाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। अपने 400वें टी-20 मैच में रसेल ने 25 रन बनाए।
3. ओपनर्स के लिए स्पेशल फील्डिंग
मैच में वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे पर प्रेशर बनाने के लिए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्पेशल फील्डिंग लगाई। अय्यर के लिए उन्होंने डीप पॉइंट और डीप स्क्वेयर लेग पर फील्डर रखा। वेंकटेश तीसरे ओवर में आकाश दीप की गेंद पर 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच शॉर्ट मिडविकेट बॉलर आकाश ने ही लपका। रहाणे भी अगले ही ओवर में 10 गेंदों में 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। अजिंक्य का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया और कैच डीप स्क्वेयर लेग फील्डर पर शाहबाज अहमद ने पकड़ा।
4. विली ने दिलाई कपिल की याद
कोलकाता की पारी के छठे ओवर में डेविड विली ने शॉर्ट फाइन लेग से पीछे भागते हुए नीतीश राणा का शानदार कैच पकड़ा। विली से पहले इसी टूर्नामेंट के चौथे मैच में गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 मीटर पीछे भागते हुए लगभग ऐसा ही कैच पकड़ा था। विली और गिल के कैच को देखकर फैंस को कपिल देव के 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में मैच बदलने वाला कैच लपकने का नजारा याद आ गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
KKR: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।