MP में देसी चीयर गर्ल्स का डांस, चौके-छक्कों के बीच लगे ठुमके
राजनगर। IPL मैचों में चीयर लीडर्स का डांस करना आम है, लेकिन ये नजारा मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है, जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में चीयर गर्ल्स ने ठुमके लगाए हों। छतरपुर जिले के राजनगर में बमीठा प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। फाइनल मैच में देसी चीयर गर्ल्स को बुलाया गया। चीयर गर्ल्स को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों का ध्यान भी क्रिकेट मैच से ज्यादा चीयर गर्ल्स पर रहा।
बुधवार को सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट BPL का समापन हुआ। जहां एक तरफ चौके-छक्कों की बरसात हो रही थी। वहीं चीयर गर्ल्स इस पर ठुमके लगा रही थी। फाइनल मैच में छतरपुर की टीम विजेता रही।
भीड़ जुटाने के लिए बुलाते हैं डांसर्स
चीयर गर्ल्स जिले के ही देवेंद्र नगर और बिजावर क्षेत्र से बुलवाई जाती हैं। यह बुंदेली और फिल्मी गानों पर डांस करके दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। इनकी रोजी-रोटी का जरिया भी यही काम है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इन दिनों ऐसे आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनों में भीड़ जुटाने के लिए डांसर्स को बुलाया जाता है। जिन्हें देखने के लिए ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
फाइनल मैच में छतरपुर ने खजुराहो को हराया
7 दिनों में क्रिकेट टूर्नामेंट में अलग-अलग जिलों की धाकड़ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच छतरपुर और खजुराहो के बीच हुआ। इसमें छतरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं खजुराहो की पूरी टीम 144 रन पर सिमट गई। छतरपुर की तरफ से अर्शित भदौरिया ने शानदार शतक लगाते हुए 109 रन की पारी खेली। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सिद्धार्थ शंकर बुंदेला ने खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी वितरित कर 5100 की नकद राशि भेंट की।