आलिया भट्ट के साथ शादी पर रणबीर कपूर बोले- मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा था कि दोनों अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन हाल ही में रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद अपनी शादी को लेकर बयान दिया और कहा कि वो आलिया से जल्द शादी करने वाले हैं। रणबीर से जब शादी की डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो वो मीडिया के सामने शादी की डेट बता दें।
रणबीर ने की आलिया से शादी पर बात
रणबीर ने कहा, “मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है, जो मैं मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शादी की डेट बता दूं। लेकिन आलिया और मैं जल्द ही शादी करने वाले हैं।” रणबीर की यह बात सुनकर उनके फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों अप्रैल में ही शादी करने वाले हैं। बता दें कुछ दिन पहले दोनों को एक साड़ी ब्रांड की सीईओ और डिजाइनर के साथ स्पॉट किया गया था। यह देख सबको लग रहा था कि दोनों शादी की शॉपिंग के लिए डिजाइनर से मिल रहे हैं।
4 साल से रिलेशनशिप में हैं रणबीर और आलिया
रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया को काफी पसंद करती हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर पोस्ट में प्यार बरसाती रहती हैं। रणबीर को अक्सर आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ चिल करते भी देखा जाता है।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आएंगे आलिया-रणबीर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया के पास करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘डार्लिंग्स’ है। वहीं रणबीर की बात करें तो वो लव रंजन की अपकमिंग फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम भूमिका में होंगे।