पाकिस्तान में सियासी घमासान:इमरान का नया पैंतरा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सियासत के लिए यह हफ्ता बेहद अहम है। प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस 31 मार्च को होगी। इसके बाद वोटिंग होगी।
पाकिस्तान सरकार के मंत्री असद उमर ने मंगलवार को कहा कि इमरान अपने ‘सीक्रेट लेटर’ को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल से साझा करने के लिए तैयार हैं। 27 मार्च को मेगा रैली के दौरान इमरान ने इस लेटर का जिक्र किया था। उनका दावा है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने में विपक्ष की मदद करने के पीछे विदेशी ताकतें हैं, जिसके सबूत इस लेटर में मौजूद हैं।
वहीं सोमवार को विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) ने शहबाज शरीफ को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उधर, इमरान खान ने सहयोगी पार्टी PML-Q को विपक्ष के पाले में जाने से रोकने के लिए उसे पंजाब प्रांत के CM का पद परोसकर मुकाबले में अपना आखिरी पत्ता भी खेल दिया है।