अप्रेल में पड़ेगी मई जैसी गर्मी, दो दिन बाद कहर बरपाएगी गर्म हवाएं
इंदौर। इस साल पड़ी कड़ाके की ठंड के बाद गर्मी भी अपने कड़े तेवर दिखाएगी। वर्तमान में जो सिस्टम बना है उसके तहत तीन दिन से दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मार्च तक दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में 11 सालों में यह चौथा मौका होगा जब पारा 40 डिग्री को छुएगा। ऐसे में मार्च के आखिरी दिनों में ही लू का अहसास होगा जबकि मई जैसी गर्मी अप्रैल में ही पड़ने लगेगी।
रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है जबकि रात का तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो फिर भी सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। इसके पूर्व शनिवार को दिन का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 20.5 डिग्री रहा था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले हफ्ते पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जो पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है हुआ था, उसका प्रभाव अब खत्म हो गया है। महाराष्ट्र में बना चक्रवात भी खत्म हो गया है। जिसके लिए इसका असर मप्र के इंदौर सहित अन्य शहरों में भी हुआ है। इस कारण अब 31 मार्च तक दिन तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। जबकि अप्रैल के पहले हफ्ते में ही भीषण गर्मी पड़ेगी और इसके बाद लू जैसी स्थिति बनेगी।
मार्च के मौसम के मिजाज को लेकर बीते 10 सालों के आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान तीन सालों (2017, 2019 व 2021) में जब भी दिन का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंचा तो वह 30 मार्च का दिन था। अभी गर्मी के तेवर को देखकर संभव है कि इस बार भी 30 या 31 मार्च तक पारा 40 डिग्री तक पहुंचेगा।