MP की गिनीज बुक रिकॉर्डधारी शेफ को पति ने पीटा
रीवा। MP की गिनीज बुक रिकॉर्डधारी शेफ को पति ने जमकर पीटा। उसने पति के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। रीवा की रहने वाली शेफ लता टंडन ने आरोप लगाया कि पति के दूसरी महिला से रिलेशन है। बच्चे की पढ़ाई के लिए उन्होंने 4 महीने से पैसा भी नहीं दिया। ससुराल पहुंची तो घर में घुसने नहीं दिया। गालियां दी। लता ने कहा कि पति मुझसे तलाक मांग रहे हैं। मना किया तो पीटकर भगा दिया। पढ़िए शेफ लता की आपबीती उसी की जुबानी
मेरी शादी 2005 में मोहित टंडन (41) के साथ हुई थी। हम भगवान शीत भंडार के सामने खत्री निवास में रहते हैं। मेरा बेटा अब 15 साल का हो गया है। उसकी पढ़ाई के लिए मैं इंदौर में रहती हूं। इस बीच मेरे पति के एक साल से दूसरी महिला से रिलेशन हो गए थे। वे मुझे लगातार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहे है। मुझे तलाक की धमकी भी देते रहे। रविवार को मैं अपनी मां ज्योति डिगवानी और भाई अमित के साथ ससुराल पहुंची थी। तो मुझे पति ने घर के अंदर नहीं घुसने दिया। मुझको गालियां दी। मारपीट भी की। मैंने उन्हें कई बार समझाइश दी, लेकिन वे नहीं माने। मैं अपने बच्चे को लेकर इंदौर शहर में रहती हूं। लेकिन 4 माह से बच्चे की पढ़ाई का कोई खर्चा नहीं मिला है। थक हारकर मैं मायके पहुंची। वहां अपनी मां और भाई को पूरी कहानी बताई। इसके बाद तीनों लोग थाने पहुंचे। फिर पुलिस को आपबीती बताई।
सैकड़ों समर्थक पहुंचे थे थाने
बता दें कि शेफ लता टंडन के साथ मारपीट करने की जानकारी मिलने पर रविवार रात सैकड़ों समर्थक सिविल लाइन थाने पहुंचे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। समर्थकों के सामने पुलिस अधिकारियों ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
85 घंटे तक भोजन पकाने का बनाया था रिकॉर्ड
दो वर्ष पहले रीवा के स्टार होटल में लांगेस्ट कुकिंग मैराथन में अमेरिकी कुक रिकी लुम्पकिन के 68 घंटे 30 मिनट तक लगातार भोजन पकाने का रिकाॅर्ड लता टंडन ने तोड़ दिया था। उन्होंने 85 घंटे तक भोजन पकाने के टारगेट को पूरा किया था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।