लखनऊ vs गुजरात:शमी का सेंसेशनल स्पेल, 3 ओवरों में 3 विकेट चटकाए
मुंबई। IPL में आज दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच खेल रही है। जहां गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है।
यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। हार्दिक के लिए टॉस लकी साबित हुआ। शमी ने सेंसेशनल स्पेल फेंका और 3 ओवरों में 3 विकेट चटकाए। रही-सही कसर शुभमन ने पूरी कर दी, जिन्होंने 83 में कपिल देव के कैच की याद दिला दी। पीछे दौड़ते हुए उन्होंने सेंसेशनल कैच पकड़ा।
पावर प्ले गुजरात के नाम रहा। लखनऊ की टीम को बड़ा स्कोर बनाने के लिए करिश्माई बल्लेबाजी की दरकार है। उसका स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 42 रन पहुंच चुका है।
मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच के मोमेंट्स
1. टॉस का बॉस बने हार्दिक
वानखेड़े की लाल मिट्टी वाली पिच पर जीत का मंत्र यही है कि टॉस जीतो और गेंदबाजी चुनो। इस पिच पर अच्छा उछाल होता है, जिसका फायदा शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मिलता है। सीजन के पहले मैच में यहां KKR के उमेश यादव ने CSK के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट कर उनकी कमर तोड़ कर रख दी थी। वानखेड़े की पिच पर बिग हिटर, पेसर्स और स्विंग गेंदबाजों की बड़ी भूमिका है। इस मैदान पर पिछले 14 नाइट मैचों का रिकॉर्ड देखें तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 11 बार जीती है। और, इसीलिए हार्दिक ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।
2. IPL में दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए राहुल
केएल राहुल IPL में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए। इससे पहले राहुल 2016 में राहुल गुजरात लायंस के खिलाफ धवल कुलकर्णी की गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे और इस मैच में वह मोहम्मद शमी की गेंद पर 0 पर पवेलियन लौटे। खास बात ये रही है, दोनों बार वह गोल्डन डक और गुजरात के खिलाफ ही जीरो पर आउट हुए। राहुल IPL के दूसरे कप्तान बने, जो पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए हो। राहुल से पहले 2009 में ब्रेंडन मैकुलम RCB के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
3. मैच से पहले भाईचारा
इस मैच में टॉस के बाद पंड्या बंधू मैदान पर गुफ्तगू करते नजर आए। IPL में ये पहला मौका है, जब हार्दिक और क्रुणाल दो अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं। हार्दिक गुजरात के कप्तान है और क्रुणाल लखनऊ की टीम का हिस्सा है।
इंट्रेस्टिंग फैक्ट- मैथ्यू वेड 11 सालों में पहली बार IPL मैच खेल रहे हैं। आईपीएल 2011 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 1 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका आज मिला है।