अक्षर और ललित के आगे मुंबई पस्त 30 गेंद पर 75 रन जोड़कर दिलाई जीत
मुंबई1 IPL की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसके मुकाबलों में अंत तक यह कहना मुश्किल होता है कि कौन सी टीम जीतेगी। रविवार को दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
178 रन के टारगेट का पीछा कर रही दिल्ली ने 13.2 ओवर में 104 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। मुंबई की जीत तय लग रही थी लेकिन तभी दिल्ली के ललित यादव और अक्षर पटेल ने बाजी पलट दी। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 30 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर दिल्ली को यादगार जीत दिला दी।
दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी थी फील्डिंग
DC ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था। ओपनर ईशान किशन की 81 रनों पारी की बदौलत मुंबई ने 177 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली बल्लेबाजी करने आई तो मुरुगन अश्विन और बासिल थम्पी ने एक ओवर में 2-2 विकेट लेकर उसे बैकफुट पर ला दिया। लेकिन अक्षर और ललित की जोरदार बल्लेबाजी से दिल्ली जीत गई।
दोनों ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए। 3 ओवर में 10 का रनरेट चाहिए था, लेकिन 10 गेंद बाकी रहते ही दोनों ने जीत दिला दी।