जॉन अब्राहम ने एक जिप्सी खरीदी बोले धोखा मिला था, जिप्सी नहीं खरीद पाए थे
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के पास कारों और सुपरबाइक्स का काफी अच्छा कलेक्शन है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने बताया कि उन्होंने एक जिप्सी खरीदी थी और उसे खरीदने के पीछे उनका एक इमोशनल कारण छुपा हुआ था। दरअसल बचपन में जॉन के पिता को उनके पार्टनर ने धोखा दिया था। पैसे की कमी होने के कारण उनके पिता जिप्सी नहीं खरीद पाए थे। इस वजह से उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वो बड़े हो कर जिप्सी जरूर खरीदेगें।
बचपन में जॉन के पिता को मिला था पार्टनर से धोखा
जॉन ने बताया, “जब मैं स्कूल में था, तब मेरे पिता को उनके पार्टनर ने धोखा दिया था। उन्होंने उस समय एक जिप्सी बुक की थी। मुझे आज भी याद है कि उस समय मेरे पापा की आंखों में आंसू थे। उन्होंने उस समय मुझसे कहा था ‘बेटा मुझे पता नहीं कि कल हमें इस टेबल पर खाना कैसे मिलेगा।’ इस वजह से हम उस जिप्सी को नहीं खरीद सके, इसलिए मैंने हमेशा सोचा था कि मैं अपनी लाइफ में एक दिन जिप्सी जरूर खरीदूंगा। इसलिए मैंने एक जिप्सी खरीदी और यह मेरे लिए एक इमोशनल चीज थी। यह मेरी वो गर्लफ्रेंड है जो मेरी कभी नहीं थी, वो मेरी जिप्सी है।”
आर्मी कोटा से जॉन को प्राप्त हुई थी जिप्सी
जॉन ने खुलासा किया कि एक और कारण है कि जिप्सी उनके लिए खास थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अपनी जिप्सी आर्मी कोटा से प्राप्त की, इसलिए मुझे और भी गर्व हुआ कि मुझे भारतीय सेना से जिप्सी मिली।”