19 अप्रैल से शुरू होंगी शादियां
23 मार्च को बृहस्पति ग्रह उदय हो गया है। इससे पहले ये ग्रह 23 फरवरी को अस्त हो गया था। तब से मांगलिक कामों पर रोक है। लेकिन अब इस ग्रह के उदय होने के बाद भी शुभ काम नहीं होंगे। क्योंकि 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आ गया है। जिससे खरमास शुरू हो गया है। इस दौरान अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी संस्कार और अन्य मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं। खरमास 14 अप्रैल को खत्म होगा। इसके बाद शुभ कामों की शुरुआत हो जाएगी।
19 से शुरू होगी शादियां
खरमास 14 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान खरमास होगा। इसलिए सिर्फ शादियां, सगाई, गृह प्रवेश और अन्य कुछ खास मांगलिक काम नहीं किए जाएंगे। लेकिन इन दिनों में खरीदारी करने का कोई दोष नहीं लगेगा। वहीं, शादी के लिए सीजन का पहला मुहूर्त 17 अप्रैल को रहेगा। इसके साथ ही अप्रैल में शादियों के लिए कुछ 6 शुभ मुहूर्त रहेंगे।
इस सीजन में कुल 33 मुहूर्त
अप्रैल में खरमास खत्म होने के बाद से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। जो 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी तक रहेगा। इनमें 17 अप्रैल से 8 जुलाई तक कुल 33 विवाह मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद देव चातुर्मास शुरू हो जाएगा। फिर देव प्रबोधिनी के बाद 21 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे।
मिलेगा बृहस्पति का शुभ फल
बृहस्पति शनि की राशि कुंभ में है। 23 फरवरी को सूर्य से 11 अंश और उससे पास आ जाने पर ये ग्रह अस्त हो गया था। जिससे इसके शुभ प्रभाव में कमी आ गई थी। लेकिन अब बृहस्पति का उदय हो जाने से अब मेष, मिथुन, सिंह, तुला और मकर राशि वालों को इसका शुभ फल मिलने लगेगा। इसके बाद अगले महीने खरमास खत्म होने से पहले ही 13 अप्रैल को ये ग्रह अपनी ही राशि मीन में आ जाएगा।