रसोई गैस में लगी महंगाई की आग:अब 973 में मिलेगा सिलेंडर
बैतूल। पेट्रोल डीजल के साथ ही अब रसोई गैस (एलपीजी सिलेंडर) के दामों में भी आग लग गई है। सभी सरकारी गैस कंपनियों के बढ़ाये दामों की वजह से बैतूल में अब घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपया तक महंगा हो गया है। वहीं अब यह एक हजार के आंकड़े को छूने के करीब पहुंच गया। सोमवार तक बैतूल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 923.50 पैसे थी जो अब 50 रुपए बढ़कर 973.50 पैसे हो गई। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल के इंडेन, भारत पेट्रोलियम के बीपी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एचपी सिलेंडर पर 50-50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे घरेलू बजट पर असर पड़ा है।
सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी दुखदाई
गृहणी और समाज सेविका कंचन आहूजा के मुताबिक कीमतों में इजाफा बेहद दुखदाई है। इसका सीधा फर्क घर के बजट पर पड़ेगा। वैसे ही सिलेंडर की सब्सिडी खातों में आ नही रही है। सरकार को बढ़े दाम वापस लेने चाहिए। गृहणी और नौकरी पेशा दीपाली सिन्हा के मुताबिक सभी ग्रहणियों को दाम बढ़ोतरी से झटका लगा है। रसोई गैस का संबंध हर ग्रहणी से है जब भी रसोई गैस की कीमत घटते बढ़ते हैं तो इसका पूरा असर सबसे पहले गृहनियों को महसूस होता है। इस बार भी होली और पंचमी पर रसोई गैस का रेट अचानक बढ़ने से सभी गृहणियों को इससे दो चार होना पड़ेगा। हालांकि ऐसी गृहणियां भी है जो दामों की बढ़ोतरी को जायज ठहरा रही है।
पेशे से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता पंवार कहती है कि सरकार मुफ्त वैक्सिनेशन करवा रही है। ऐसे में इन खर्चो को कहीं से तो एडजस्ट करना ही पड़ेगा। ऐसे में इस बढ़ोतरी को सहना ही पड़ेगा। पार्षद जमुना पंडाग्रे इस बढ़ोतरी को आम आदमी और गृहणियों को परेशान करने वाला फैसला बताते हुए कहती है कि इससे घर के बजट पर खासा फर्क पड़ेगा। कोरोना से जूझने की परेशानी अभी खत्म नही हुई है कि दर वृद्धि कर खर्च को गड़बड़ा दिया है।