‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गईं महिलाओं से ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने नहीं लिए पैसे
एक्टर अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर उन लोगों से पैसे नहीं ले रहा है, जो लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने थिएटर जा रहे हैं। लोग उसे पैसे देना चाह रहे हैं, लेकिन वो कह रहा है कि इस फिल्म के लिए ये मेरी जनसेवा है और हर हिंदू को ये मूवी जरूर देखना चाहिए।
आप द कश्मीर फाइल्स देखने आई हैं, इसलिए मैं पैसे नहीं लूंगा
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “भारत। मानवता। शत शत नमन। कृतज्ञ।” इस वीडियो में दिहाड़ी कमाकर अपना घर चलाने वाला एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर दिखाई दे रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला से पैसे न लेने की बात कह रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर को पैसे देती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन वो हाथ जोड़कर मना करते हुए कहता है, “पैसे नहीं चाहिए।” हालांकि, वो महिला कहती है, “लेकिन, हम पैसे देंगे।” इस बीच वीडियो बना रही महिला की आवाज भी सुनाई देती है, जो ड्राइवर से रिक्वेस्ट करती है, ‘प्लीज आप पैसे ले ले।’
वीडियो में ऑटो ड्राइवर महिलाओं से आगे कहता है, “आप द कश्मीर फाइल्स देखने आई हैं, इसलिए मैं पैसे नहीं लूंगा।” फिर महिला की आवाज सुनाई देती है, “भईया, ऐसा नहीं होता है.. आपने मेहनत की है। लेकिन ड्राइवर बात को बीच में ही काटकर कहता है, “दुनिया बहुत कुछ कर रही है। ये चीज होना चाहिए। देखना चाहिए सबको। हर हिंदू को यह फिल्म देखना चाहिए।” महिला फिर कहती है, “इसके लिए आप जनसेवा करेंगे?” तो ड्राइवर भी हामी भरते हुए कहता है, “जनसेवा करेंगे… जो भी लोग ये फिल्म देखने जाएंगे, उनकी सेवा में हम लगे हुए हैं।”
वीडियो पर यूजर्स जमकर कर रहे कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पहली बार है, जब स्मॉल टाउन लोग फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “मेरा देश बदल रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, “भारत की पहचान है मानवता।” 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है, जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।