आखों में मिर्च डालकर चेन लूटने वाले को पुलिस ने पकड़ा, सोने की चेन बरामद
बैतूल। सारणी की कोल नगरी पाथाखेड़ा में किराना व्यापारी की आंख में मिर्ची झोंककर चेन स्नेचिंग करने वाले दो स्नेचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्नेचर ने व्यापारी की आंख में मिर्च झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस चौकी में मामले का खुलासा किया। इस मौके पर टीआई रत्नाकर हिंग्वे, चोपना टीआई एआर खान, घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी नेपाल सिहं, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी मौजूद थे। एसडीओपी चौहान ने बताया कि व्यापारी श्रीनिवास प्रसाद किराना दुकान बंद करके घर जाते समय मोटरसाइकिल पर बैठा था।
उस समय एक लड़के ने आंख में मिर्ची झोक दी। दूसरे लड़के ने गले मे पहनी सोने की चेन छीन कर भाग गए। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने जांच टीम गठन बनाई। जांच टीम ने व्यापारी के बताए हुलिया के आधार पर शाहिल हबीब अंसारी भगत नगर पाथाखेड़ा और राज को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गई सोने की चेन बरामद कर ली है।