मुनव्वर राणा को मंजर भोपाली का जवाब
मध्यप्रदेश। शायर मुनव्वर राणा पर मंजर भोपाली ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसी के लिए जुबान खोलते वक्त अपनी तरफ भी देख लेना चाहिए। मुनव्वर राणा जहां हैं, उससे कई गुना आगे मेरी शोहरत जा चुकी है। मैं कभी उल्टे-सीधे बयान नहीं देता। मैं सिर्फ शायरी को तवज्जो देता हूं। मुनव्वर राणा को चाहिए कि वो कम बोलें और अच्छी शायरी करें। मंजर भोपाली ने कहा कि जब मैं पाकिस्तान और गल्फ कंट्री में जा चुका था, तब मुशायरे में मुनव्वर राणा की एंट्री हुई।
मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा द्वारा उन पर दिए गए बयान को लेकर जवाबी हमला किया। दरअसल, मुनव्वर राणा ने कहा था कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर वे यूपी छोड़ देंगे। इसे लेकर मंजर भोपाली ने उन्हें भोपाल में फाॅर्म हाउस में आने का ऑफर दिया था। राणा ने कहा कि वे मशहूर होने के लिए ऐसा करते हैं।