बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। बाबर कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच की चौथी पारी में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 425 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 1 छक्का की मदद से 196 रनों की यादगार पारी खेली। उनसे पहले इंग्लैंड के माइकल अथर्टन ने अपनी कप्तानी में 1995 में चौथी पारी में नाबाद 185 रन बनाए थे।
बाबर ने मैदान पर 607 मिनट बिताते हुए चौथी पारी में सबसे ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करने वाले एशियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
यूं ही नहीं टॉप खिलाड़ियों में शामिल हैं बाबर
दिन की शुरुआत में अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर जब बाबर ने खेलना शुरू किया तो कंगारूओं को विकेट के लिए तरसा दिया । हर गेंद को उसके मेरिट के अनुरूप खेलते हुए बाबर ने साबित किया कि आखिर उन्हें दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की गति और रिवर्स स्विंग के सामने बाबर चट्टान की तरह डट गए। एक वक्त को जब लगा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बैकफुट पर चले गए हैं , उस पल में नाथन लायन की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए उड़ाकर बाबर ने अपनी योग्यता का परिचय दिया। बाबर से पहले चौथी पारी में पाक की ओर से बड़ी पारी का रिकॉर्ड यूनिस खान के नाम था। उन्होनें श्रीलंका के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी।
दो साल से था शतकों का सूखा
दो साल से बाबर टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके थे और उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में बाबर केवल 36 रनों पर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में बाबर ने हर सवाल का जवाब अपने बल्ले से दिया। शतक लगाने के बाद बाबर की चीख में विरोधियों के प्रति गुस्सा साफ झलक रहा था। मानो वह कहना चाहते हों कि उनका बल्ला हर आलोचना पर भारी है।बाबर की बदौलत ही पाकिस्तान मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।
केवल 27 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में बाबर का दबदबा साबित करता है कि आने वाले समय में क्रिकेट की दुनिया के काफी रिकॉर्ड्स उनके निशाने पर होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     21 APR 2025     |     पश्चिम बंगाल की हिंसा पर विहिप का विरोध     |     जहांगीराबाद में युवक पर चाकू से हमला     |     अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर टिप्पणी से एमपी में हंगामा     |     बचपन में अनाथ हुए अरशद वारसी:पेट पालने के लिए मेकअप बेचा     |     19 साल बाद फिर एकसाथ आ सकते हैं राज-उद्धव     |     BJP सांसद बोले-धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार     |     अमेरिका-ईरान में न्यूक्लियर डील पर बातचीत खत्म     |     IPL में RR vs LSG:लखनऊ ने 2 विकेट गंवाए     |     श्रीकृष्ण की उद्धव को सीख:समय रहते सही फैसले लें और अपने धन का सही इस्तेमाल करें, वर्ना बाद में पछताना पड़ता है     |