ठुकराई हुई फिल्में निकली सुपरहिट:’कटरीना कैफ ने ठुकराए ऑफर
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ को इंडस्ट्री में दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। ‘नमस्ते लंदन’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘एक था टाइगर’, ‘जब तक है जान’, ‘बैंग बैंग’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस ने अपने करियर की इस जर्नी में कई प्रोजेक्ट्स को ठुकराया भी है। जिसमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। आइए बताते हैं, ऐसे ही कुछ प्रोजेक्ट्स के बारे में जो कटरीना के इंकार करने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रहीं:-
चेन्नई एक्सप्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में मीनम्मा के रोल के लिए पहले कटरीना कैफ को अप्रोच किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसके लिए मना कर दिया था। बता दें, फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट मीनम्मा की भूमिका बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
ये जवानी है दीवानी
2013 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में नैना का रोल पहले कटरीना को ऑफर हुआ था, लेकिन उनके मना करने के बाद इसको दीपिका पादुकोण ने निभाया था।
गोलियों की रासलीला: रामलीला
दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का ऑफर भी कटरीना कैफ ने ठुकराया था। जिसके साथ ही उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के कीमती मौके को भी गंवा दिया। फिल्म में दीपिका के अपोजिट एक्टर रणवीर सिंह नजर आए थे।
बाजीराव मस्तानी
इस फिल्म में मस्तानी का रोल प्ले करने के लिए एक्ट्रेस कटरीना मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन उनके मना करने के बाद यह रोल दीपिका पादुकोण को मिल गया था।
बर्फी
इलियाना डिक्रूज का रोल पहले कटरीना को ऑफर हुआ था, जिसमें उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करनी थी। लेकिन कटरीना इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने से इंकार कर दिया था, क्योंकि वह दो हिरोइन वाली फिल्म में काम करने के बारे में श्योर नहीं थीं।
हाफ गर्लफ्रेंड
डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म के लिए पहले कटरीना को अप्रोच किया था। वह चाहते थे कि कटरीना और अर्जुन कपूर साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करें। हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि वो फिल्म में अर्जुन से बड़ी दिखेंगी। बाद में यह रोल श्रद्धा ने निभाया था।