भोपाल में स्कूल वैन पेड़ से टकराई, 20 बच्चे घायल
भोपाल। ईंटखेड़ी इलाके में बैरसिया रोड पर बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका आयुष्मान हास्पिटल ईंटखेड़ी में उपचार चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वैन की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है। हादसे में 5 साल से 16 साल तक के बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, सनराइज सिटी गोलखेड़ी, बैरसिया में जेएन कान्वेन्ट स्कूल है। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद हर रोज की तरह स्कूल वैन (MP04CK5930) बच्चों को लेकर खामखेड़ा जा रही थी। खामखेड़ा से करीब 500 मीटर पहले वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। वैन सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसे में वैन में सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद वैन का चालक मौके से फरार हो गया। बच्चे वैन के अंदर ही दर्द से चीखते रहे। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। उसकी तलाश में जुटी है।
यह बच्चे हुए घायल
हादसे में कपिल(8), नीलम (16), रितेश (13), आयुषी (7), अनुज(11), निधी(15), किरण(12), मुस्कान(12), प्रिंस(12), ललित(10), लक्ष्मी(13), आयुष(8), रुचि(10), अभिनव(5), ऋतिका(90 और उदय (14) घायल हुए हैं। कई बच्चों को प्रारंभिक इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सभी बच्चे खामखेड़ा के रहने वाले हैं।
ओवरलोड थी वैन
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि वैन में करीब 30 बच्चे सवार थे। वैन 6+1 सीटर है। सभी बच्चे जेएन स्कूल के हैं। चालक बच्चों को वैन में फंसा हुआ छोड़कर भाग गया। बताया गया कि हर रोज चालक बच्चों को इसी तरह वैन में ठूस-ठूसकर लाता है। परिजनों ने कई बार उसे बच्चों को इस तरह बैठाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। वैन बैरसिया रोड करोंद निवासी नरवन सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है।