22 साल का युवक फंदे पर झूला
बैतूल। झल्लार थाना इलाके के गांव धावड़ा में युवक ने फांसी लगा ली। वह बेल्ट से फंदे पर लटका मिला। परिवारवाले उसे उतारकर अस्पताल लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
धावड़ा के 22 साल के नितेश उइके ने अज्ञात कारणों से खेत में अपने ही बेल्ट से फांसी लगा ली। वह खेत पर ही काम करता था। परिजन जब खेत पहुंचे तो उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली।