आलिया की ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ ने 5 दिन में कमाए 57.32 करोड़ रुपए
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ शुक्रवार (25 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने पांच दिन में टोटल 57.32 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर फिल्म ने 10.01 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़, दूसरे दिन 13.32 करोड़, तीसरे दिन 15.30 करोड़ और चौथे दिन 8.19 करोड़ कमाए थे। वहीं रिलीज के तीन दिन में फिल्म ने इंडिया में टोटल 43.50 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई और 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि फिल्म पहले हफ्ते में 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज और जिम सरभ जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।