गिल-विहारी लेंगे पुजारा और रहाणे की जगह:नंबर 5 पर पंत का खेलना पक्का
मोहाली। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद बड़ा सवाल ये है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI में इनकी जगह कौन लेगा? PTI की खबर के मुताबिक, शुभमन गिल और हनुमा विहारी पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI में पुजारा और रहाणे की जगह ले सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर बैकअप ऑप्शन रहेंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है और सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के PCA क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
गिल की हो रही है टीम में वापसी
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद शुभमन गिल चोटिल हो गए थे और साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम में उनको जगह नहीं मिल पाई थी। लेकिन अब गिल वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि गिल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक को ओपनिंग करते देखा जा सकता है। वहीं, गिल नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं। शुभमन ने अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में पारी की शुरुआत की है।
गिल नंबर 3 के लिए बेस्ट, विहारी 6 पर खेल सकते हैं
टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने PTI से बातचीत करते हुए कहा- मेरा मानना है कि नंबर-3 के लिए गिल बेस्ट ऑप्शन हैं। वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिए मयंक हैं। जनवरी 2021 तक नेशनल सिलेक्टर रहे गांधी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के रूप में टेस्ट डेब्यू करने से पहले गिल को शुरू में मध्यक्रम की भूमिका के लिये तैयार किया जा रहा था।
गांधी ने आगे कहा- पता नहीं लेकिन मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट गिल को नंबर 3 पर उतार सकता है क्योंकि जब हमने उस पर गौर किया था, तो तब उन्होंने वेस्टइंडीज A के खिलाफ मध्यक्रम में खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक लगाया था।
उन्होंने कहा- इसके अलावा वह टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत कर चुके हैं और नंबर तीन पर वह नई गेंद को भी अच्छी तरह से खेल सकते हैं। अजिंक्य रहाणे मुख्य रूप से नंबर 5 पर बैटिंग करते थे, लेकिन पूरी संभावना है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इस नंबर पर ऋषभ पंत को उतार सकते हैं, जबकि हनुमा विहारी छठे नंबर पर उतरेंगे।