भारती ने बनाई अपने होने वाले बच्चे के लिए नर्सरी
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। भारती ने सोशल मीडिया पर फैन्स को दिखाया कि उन्होंने अपने बच्चे के जन्म से पहले उनके वेलकम के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है। भारती ने होने वाले बेबी की क्यूट नर्सरी की झलक फैन्स को दिखाई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पति हर्ष के वर्क रूम को अब अपने बेबी का रूम बना दिया है। भारती को बेबी का जेंडर नहीं पता है इसलिए उन्होंने रूम का कलर बेबी पिंक और लाइट ब्लू रखा है।
रुबीना दिलाइक को लगी चोट, फैन्स हुए परेशान
बिग बॉस सीजन 15 की विनर रहीं रुबीना दिलाइक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैन्स को बताया कि हाल ही में उन्हें चोट लग गई। इस फोटो में उनका बैक साइड दिख रहा है, जिसमें बैंडेज लगा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, “सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से नहीं होता है।” बता दें फैन्स रुबीना की यह फोटो देखकर काफी परेशान हो गए हैं और उनकी चोट के बारे में पूछ रहे हैं।
साजिद नाडियाडवाला ने सुनाया शो में सलमान से जुड़ा किस्सा
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। शो में कपिल ने साजिद से पूछा, “सलमान खान ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के लिए प्रोड्यूसर को समय क्यों नहीं दे रहे थे।” इस पर साजिद कहते हैं, “उनके पास यह फिल्म करने के लिए डेट्स नहीं थीं। जब मैंने उनसे कहा कि मुझे अगले 20 दिन में फिल्म शुरू करनी है। इस पर सलमान ने कहा, अगले 20 दिन में संभव नहीं है क्योंकि मेरे पास 4 फिल्मों की बुकिंग है। तब उन्होंने मुझे अपनी डायरी दी, जिसे मैं अपने साथ लेकर चला गया और उसमें अपनी डेट्स एडजस्ट करना शुरू करने लगा। 3 दिन बाद सलमान खान का आदमी आया और डायरी लेकर गया। मैंने उसमें चार-पांच दिन के ब्रेक में 3 महीने में फिल्म पूरी कर दी। इस तरह मैंने ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ पूरी की।”