न्यूजीलैंड में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का धमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर रही कि भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 26 गेंदों पर 50 रन बना कर वनडे में सबसे तेजी से हाफ सेंचुरी बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई। उन्होंने 14 साल पहले रुमेली धर के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रुमेली धर ने 2008 में 28 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ अपनी फिफ्टी पूरी की थी।
महिला वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली भारतीय विकेटकीपर
यही नहीं, ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए। इसी के साथ वो महिला वनडे में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली विकेटकीपर भी बन गईं। इससे पहले भारत की सभी महिला विकेटकीपर्स ने मिलकर ही सिर्फ 4 छक्के ही जड़े हैं।
भारत को मिली 63 रन से हार
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित मैच में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। 192 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम 128 रन पर ही ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन अमेलिया केर ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों का सामना कर 66 रन बनाए। अपनी पारी में केर ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं एमी सैटरथवेट ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए।
ऋचा के अलावा मिताली राज ने बनाए 30 रन
भारत की ओर से ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 52 रन और कप्तान मिताली राज ने 28 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा केवल स्मृति मंधाना ही 2 अंकों में रन बना सकीं। उन्होंने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए। भारत की 4 खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गईं। न्यूजीलैंड की ओर हेले जेन्सेन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए।