बैतूल में अजगर का रेस्क्यू: मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
बैतूल। बैतूल में गन्ने के खेत में दस फुट के अजगर को देखते ही हड़कंप मच गया। मजदूर इस भुजंग को देखते ही भाग खड़े हुए। जिसे बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया। मामला घोड़ाडोंगरी तहसील के मेहकार गांव के पास का है। एक किसान के खेत में 10 फीट का अजगर निकला। किसानों ने मामले की जानकारी रानीपुर वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर रानीपुर के रेंजर विकास सेठ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने इस अजगर का रेस्क्यू किया और इसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा।
रानीपुर के रेंजर विकास सेठ ने बताया कि मेहकार गांव में एक किसान के खेत में गन्ना कटाई के दौरान अजगर निकल गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर इस अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ा गया। यह अजगर करीब 10 फीट लंबा और 30 किलो का था।