भारत Vs वेस्टइंडीज दूसरा टी-20:3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 28/0
कोलकाता। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ऋषभ पंत ने नाबाद 52, विराट कोहली ने 52 और वेंकटेश अय्यर ने 33 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बनाए हैं। ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स क्रीज पर हैं।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पंत और वेंकटेश ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 35 गेंदों में 76 रन जोड़े। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
चेज ने रोहित शर्मा (19), सूर्यकुमार यादव (8) और विराट कोहली (52) के विकेट लिए। ईशान किशन 10 गेंदों पर 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल का शिकार बने। रोहित शर्मा को पारी के चौथे ओवर में जीवनदार भी मिला था। लेकिन वे इसका खास फायदा नहीं उठा पाए।
टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में कोई चेंज नहीं किया है, जबकि विंडीज ने एक बदलाव करते हुए फैबियन एलन की जगह जेसन होल्डर को मौका दिया है।
कीरोन पोलार्ड का ये 100वां T-20I मैच है।
पोलार्ड 100 T-20I मैच खेलने वाले दुनिया के 9वें और WI के पहले खिलाड़ी बने।
दोनों टीमें:
IND: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
WI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडीयन स्मिथ, जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल।