भोपाल में सरपंच पति की गुंडागर्दीसब-इंजीनियर को पीटा, FIR
भोपाल। निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने पहुंचे बैरसिया जनपद पंचायत के सब-इंजीनियर के साथ सोहाया ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने मारपीट कर दी। यही नहीं, इंजीनियर को धमकी दी। बोला- दोबारा मूल्यांकन करने आया, तो जान से मार देंगे। इंजीनियर को प्रारंभिक जांच में पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य में अनियमितता मिली है। इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक जेके टाउन सोसायटी कोलार में रहने वाले परमाल सिंह चौहान (50) जनपत पंचायत बैरसिया में सब-इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत सोहाया में कृष्णा स्व सहायता समूह की तरफ से किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। समूह की अध्यक्ष राजुकमारी, सचिव चंद्रकला को मौके पर आने के रोजगार सहायक से संदेश भिजवाया, लेकिन अध्यक्ष नहीं आई। अध्यक्ष की जगह सरपंच पति अरविंद साहू आया। वह आते ही बोला कि अध्यक्ष मेरी मां हैं। जो बात करना है, मुझसे करो।
इसके बाद गाली-गालौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। किसी तरह मैं बचकर भागा। आरोपी ने इस दौरान धमकी दी कि दोबारा सुहाया आया, तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मनरेगा के तहत चल रहा नर्सरी का निर्माण
सब-इंजीनियर चौहान ने बताया कि नर्सरी बनाने के लिए सरकार से करीब 13 लाख रुपए का पंचायत को मद मिला है। इसमें 8-9 लाख रुपए का काम हो चुका है। समूह के अन्य सदस्य के आपसी विवाद के चलते काम बंद पड़ा था। जिसका निरीक्षण करने मैं पहुंचा था। इस बीच सरपंच के पति ने हमला कर दिया। बताया गया कि सरपंच का छोटा भाई गैंगरेप के मामले में जेल में बंद रह चुका है।