फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर को किया पोस्ट, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे फॉरएवर फेवरेट
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबर है कि वो इस महीने के अंत यानी फरवरी में शादी कर लेंगे। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में फरहान ने बेहद खास कैप्शन के साथ शिबानी की दो फोटोज शेयर कीं, जिसमें शिबानी को कैजुअल लुक में, कार के अंदर बैठी, मास्क पहने देखा जा सकता है।
फरहान ने लिखा शिबानी के लिए एक प्यार भरा कैप्शन
फरहान ने शिबानी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘फॉरएवर को-ट्रैवलर शिबानी दांडेकर।” साथ में उन्होंने शिबानी को टैग करते हुए हार्ट इमोजी भी ड्रॉप किया। शिबानी ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “मेरी फॉरएवर फेवरेट हर चीज में।” वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “आप दोनों को बधाई! चमकते रहो! रॉक ऑन।” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “हमेशा के लिए आप दोनों के लिए।”
करीब 4 साल से रिलेशन में हैं फरहान-शिबानी
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान और शिबानी ने शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है। हालांकि, कपल अभी अपने आउटफिट को लेकर किसी को कुछ भी पता नहीं लगने देना चाहते हैं। बता दें कि फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में हैं और लिव-इन में रह रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने पेट्स को भी एक साथ गोद लिया है।
2018 में अपने रिश्ते को किया था ऑफिशियल
फरहान और शिबानी दोनों ने कुछ समय तक सबसे अपना रिश्ता छुपाने के बाद साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। बता दें कि फरहान की शिबानी से दूसरी शादी होगी। उन्होंने पहली शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां भी हैं