पब्लिसिटी कंपनी मालिक से 44 लाख का फ्रॉड
भोपाल। भोपाल पुलिस ने वेब सीरीज ‘मोह माया’ की शूटिंग के सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ 44 लाख रुपए की धोखाखड़ी में केस किया है। मुंबई के सर्विस प्रोवाइडर पर आरोप है कि उसने भोपाल की सोच फिल्म एंड प्रब्लिसिटी प्रमोशन कंपनी के ऑनर और ट्रैवल संचालक से फिल्म की शूटिंग अरेंजमेंट के लिए 44 लाख रुपए खर्च कराए। भुगतान चेक के जरिए किया, जो बाउंस हो गया।
शाहपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, बी-सेक्टर शाहपुरा में रहने वाले शासम जैन (29) सोच फिल्म एंड पब्लिसिटी प्रमोशन कंपनी के ऑनर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होनी थी। इसके लिए अंधेरी वेस्ट मुंम्बई निवासी लली तेंदी शरद पैकराय ने उनसे कॉन्टैक्ट किया। उसने शूटिंग के कलाकारों, पूरी यूनिट के रहने-खाने, आने-जाने के साथ शूटिंग के लिए क्रेन व अन्य सामान, वाहन उपलब्ध कराने का एग्रीमेंट किया था।
अप्रैल 2021 में वेब सीरीज की पूरी यूनिट भोपाल आई। लली तेंदू शरद पैकराय से एग्रीमेंट के अनुसार शासम ने पूरी यूनिट को होटल, खाने और आने-जाने के वाहन के साथ शूटिंग के लिए क्रेन व अन्य समान उपलब्ध कराना शुरू कर दिया। इसी बीच जालसाज ने शासम से 10 लाख रुपए नकदी भी ले ली। शासम ने वेब सीरीज की शूटिंग में 24 लाख 80 हजार रुपए खर्च किए। दस लाख नकदी सहित कुल 34 लाख 80 हजार रुपए हो गए। जालसाज ने शूटिंग समाप्त होने के बाद उक्त राशि का सिंडिकेट बैंक अंधेरी मुबई का चेक देकर चला गया। फरियादी ने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद से आरोपी ने फरियादी का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया।
ट्रैवल संचालक से भी 10 लाख रुपए ठगे
थाना प्रभारी ने बताया कि शासम जैन के अलावा आरोपी ने कोलार निवासी महेंद्र प्रताप सिंह से भी साढ़े दस लाख रुपए की ठगी की है। महेंद्र ट्रैवल्स संचालक हैं। जालसाज ने उनकी कंपनी से कलाकारों के भोपाल से मुंबई आने-जाने के हवाई जहाज के कई दफा टिकट कराए थे। टिकटों व अन्य खर्च मिलाकर करीब साढ़े दस लाख रुपए हैं। महेंद्र प्रताप सिंह का आरोपी या उसकी कंपनी से कोई अनुबंध नहीं हुआ था। आरोपी ने दोनों को 44 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाकर फरार हुआ है।