बैतूल में प्रेशर हॉर्न बैन, कई को भरना पड़ा जुर्माना
बैतूल। बैतूल में बुधवार को ट्रैफिक अमला सड़क पर उतरा और तेज हाॅर्न बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम ने यहां गाड़ी चलाने वालों को रोका और समझाइश के साथ जुर्माना भी लगाया। मंगलवार को सांसद डीडी उइके की अध्यक्षता में सांसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इसमें वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटवाने, ट्रैक्टरों पर रेडियम पट्टी लगाने, समेत सड़क सुरक्षा संबंधी कई फैसले लिए गए थे।
जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह के नेतृत्व में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 20 वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटवाए गए। साथ ही तीन वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1500 रुपए की वसूली की गई। परिवहन अधिकारी ने बताया कि आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी। वाहन चालकों को प्रेशर हार्न नहीं लगाने की हिदायत भी दी है।