संत रविदास जयंती:प्रियंका गांधी बोलीं- इस बार राहुल भैया साथ आए, अच्छा लगा
वाराणसी। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का संदेश देने वाले संत श्री गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी स्थित सीरगोवर्धनपुर में उनकी जन्मस्थली पर सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी भी सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। सभी नेताओं ने दर्शन करके मत्था टेका और लंगर छका। इसके अलावा, आप सांसद संजय सिंह भी पहुंचे।
राहुल ने लंगर में प्रसाद बांटा
राहुल-प्रियंका सुबह दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। फिर सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। वहां सबसे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की। उसके बाद अमृतवाणी सुनी। दोनों ने लंगर भी छका। राहुल ने कुछ देर सेवा की। लंगर में प्रसाद भी बांटा।
वहीं, प्रियंका ने कहा कि मैं हर साल यहां आती हूं। इस साल और भी अच्छा लगा। क्योंकि मेरे साथ भैया भी आए हैं। हम यहां श्रद्धा के लिए आए हैं। सभी को शुभकामनाएं…! राहुल ने संत गुरु रविदास को नमन करते हुए ट्वीट किया- जाति-जाति में जाति हैं जो केतन के पात, रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।