भारत Vs वेस्टइंडीज पहला टी-20 :पूरन ने जमाई करियर की छठी फिफ्टी
कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। 16.2 ओवर में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 118 रन बना लिए है। निकोलस पूरन और कप्तान किरोन पोलार्ड क्रीज पर मौजूद हैं। पूरने ने अपने टी-20 करियर की छठी और भारत के खिलाफ दूसरी फिफ्टी जमाई है।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रैंडन किंग को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। य़ुजवेंद्र चहल ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर काइल मेयर्स (31) को LBW आउट किया। रवि विश्वनोई ने 11वें ओवर में रस्टन चेज को LBW आउट कर भारत को तीसरा कामयाबी दिलाई। विश्नोई अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं और यह उनका पहला इंटरनेशनल विकेट है। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रोवमन पावेल को भी पवेलियन चलता कर दिया। दीपक चाहर ने 14वें ओवर में अकील हुसैन का विकेट लिया।
भारत की ओर से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला है। इस फॉर्मेट में खेलने वाले वह 95वें भारतीय खिलाड़ी बने। उन्हें युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी। हालांकि KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर प्लेइंग-XI में जगह बनाने में नाकाम रहे। कोलकाता ने बुधवार को अय्यर को IPL 2022 के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दोनों टीमें:
IND: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
WI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडीयन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल।
2017 से नहीं हारी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में टी-20 सीरीज में भारत को हराया था। 5 सालों में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज नहीं हरा पाई है।
कोहली की फॉर्म बड़ी चिंता
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कोहली का पिछला शतक इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में आया था।
कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। वनडे सीरीज सूर्या अच्छी फॉर्म में थे। स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल पर एक बार फिर दारोमदार होगा, जिन्होंने वनडे सीरीज में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।