13 साल बाद फिर से टेलीकास्ट होने जा रहा है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी
टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर वापसी कर रहा है। हाल ही में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे हर वो पल याद आ जाता है, जिसने इस शो को सबसे ज्यादा प्यार मिलने वाला शो बनाया। उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा।” बता दें यह शो 16 फरवरी से टेलीकास्ट किया जाएगा।