13 साल बड़े बॉयफ्रेंड संग मैरिज के लिए अड़ी नाबालिग; करानी पड़ी सगाई
इंदौर। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। प्यार कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है। वैलेंटाइन-डे से एक दिन पहले 16 साल की लड़की अपने से 13 साल बड़े बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही थी। ऐनवक्त पर चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम ने शादी रूकवा दी। लड़की ने टीम को साफ कह दिया कि ‘मत होने दो शादी, मैं बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह लूंगी’।
पेरेंट्स की मर्जी से हो रही थी शादी
शहर के हबलानी कैंपस में हो रहे मैरिज फंक्शन में मेहमान भी आने लगे थे। टीम को पता चला कि शादी लड़की की जिद पर पेरेंट्स की मर्जी से हो रही है, तो सगाई कराकर सभी को लौटा दिया। टीम ने परिवार को भी हिदायत दी कि जब तक लड़की की उम्र शादी लायक नहीं हो जाती, तब तक शादी नहीं कराएं। लड़की के पेरेंट्स ने भी लव मैरिज की थी।
2 साल से रिलेशनशिप में हैं दोनों
नाबालिग पिछले दो सालों से 29 साल के बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में है। उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है। टीम ने उसे बताया कि उसकी शादी अभी नहीं हो सकती। उसे इसके लिए बालिग होने तक इंतजार करना पड़ेगा। लड़की शादी की जिद पर अड़ी थी। टीम ने हबलानी कैंपस के संचालक और शादी में खाना बनाने वालों से लेकर वेटर तक पर जुर्माना लगाने की बात कही तो उन्होंने भी सर्विस देने से इनकार कर दिया।