उत्तराखंड में 62% मतदान:दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जमकर पोलिंग
गंगा-यमुना की पावन लहरों से सजी देवभूमि उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम को पोलिंग बूथ से मिले आंकड़ों के हिसाब से 62.50% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। हालांकि इस बार राज्य के वोटर्स का उत्साह 2017 विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम रहा है। पिछले चुनाव में 65.64% वोटर्स ने मतदान किया था।
राज्य में पोलिंग के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अनूठा नजारा रहा। एकतरफ राजधानी देहरादून (52.93%) के मतदाताओं ने बेहद निराश किया और पोल परसंटेज के हिसाब से जिला अल्मोड़ा (50.65%), पौड़ी गढ़वाल (51.93%) और टिहरी गढ़वाल (52.66%) के बाद राज्य में नीचे से चौथे नंबर पर रहा। दूसरी तरफ, हरिद्वार (68.37%) और उधम सिंह नगर (65.13%) जैसे धुर मैदानी इलाकों में मतदान के लिए अच्छा रुझान दिखाई दिया। वहीं, दुर्गम व बर्फीले पहाड़ी इलाकों वाले रूद्रप्रयाग (60.36%), पिथौरागढ़ ( 57.49%), उत्तरकाशी (65.55%), चंपावत (56.97%), चमोली (59.28%), बागेश्वर (57.83%) में भी मतदाता उम्मीद से ज्यादा निकले। नैनीताल (63.12%) में भी अच्छा मतदान रहा।
सुबह कम रहा पोलिंग, दोपहर में जमकर निकले मतदाता
राज्य में मतदान का रुझान देखा जाए तो सुबह पहाड़ी राज्य में कड़ाके की ठंड के कारण मतदाता कम ही बाहर निकले, लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ही पोल परसंटेज भी बढ़ता चला गया। खासतौर पर बुजुर्ग मतदाताओं ने भी वोट करने में आगे बढ़कर हिस्सेदारी की है।
सुबह 9 बजे तक राज्य में 5.15%, 11 बजे तक 18.97%, दोपहर 1 बजे तक 35.97% और 3 बजे तक 49.24% लोग वोट डाल चुके थे। शाम को दोबारा ठंड बढ़ने के कारण पोलिंग में कमी आई।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोलिंग बूथ के अंदर की तस्वीर, मुकदमे के आदेश
देहरादून में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नितिन गोला ने पोलिंग बूथ के अंदर मतदान के लिए बटन दबाते समय की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इससे हड़कंप मच गया है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है, इसके बाद देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने नितिन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
उधर, पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट पर भी एक पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मुताबिक, अमन खड़ायत नाम के वोटर ने पोलिंग बूथ नंबर 138 के अंदर की फोटो किसी तरह क्लिक कर ली थी। इस फोटो को अमन ने फेसपुक पर अपलोड कर दिया। इसके चलते उसके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
शादी से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
हल्द्वानी में अनूठा नजारा देखने को मिला। वेलेंटाइन-डे होने के कारण सोमवार को शादी के बंधन में बंध रहे एक दूल्हा-दुल्हन पहले मतदान करने के लिए अपने-अपने यहां पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। हल्द्वानी निवासी पूजा और पिथौरागढ़ के डीडीहाट निवासी गौरव कन्याल को मतदान केंद्र पर शादी की ड्रेस में देखकर सभी हैरान रह गए। पूजा ने हल्द्वानी में अपने भाइयों के साथ जाकर वोट डाला, जबकि गौरव ने डीडीहाट से बारात लेकर हल्द्वानी रवाना होने से पहले मतदान किया।